श्री नवग्रह आश्रम घर घर मे काढ़े के पैकेट ओर मास्क व निर्धन परिवारों को राशन सामग्री बांटी

0
822

संवाददाता भीलवाड़ा रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में बुधवार को श्री नवग्रह आश्रम संस्थान के द्वारा चलाए जा सेवा सप्ताह में ईरांस ग्राम पंचायत सहित आसीन्द तहसील के गांवों में कोरोना महामारी के बीच नवग्रह आश्रम के द्वारा निर्मित काढ़े के पैकेट व राशन सामग्री जरूरत मद व्यक्तियों को वितरित की गई । काढ़े के पैकेट दो वर्ष से ऊपर व्यक्ति पानी मे डाले कर उखाल कर ले सकते है ।
इस मौके पर श्री नवग्रह आश्रम के गो दर्शन गोशाला के संस्थापक महिपाल चौधरी , ईरांस सरपँच जुवारा भील , ग्राम विकास अधिकारी नेमीचन्द शर्मा , पुखराज जाट , नानू जाट ,यशपाल जाट , जगदीश सेन , मनफूल जाट , छोटू प्रजापत ,बादर बंजारा ,सांवर जाट , श्याम दास सहित ग्रामीणों के सहयोग से घर मे काढ़े के पैकेट पहुचाये जा रहे है।वही नवग्रह आश्रम के महिपाल चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु मास्क के लिए प्रेरित कर रह है तथा गरीब , असहाय व जररूत मन्द परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट दिए जा रहे है । चौधरी बताया कि एक लाख काढ़े के पैकेट ब्लॉक में वितरण किये जायेगे तथा गरीब परिवारों कोई भी कोरोना काल मे भूखा ने सोये उनके लिए हर समय राशन सामग्री तैयार है जररूत के अनुसार वितरण की जा रही है । ग्रामीणों के द्वारा भामाशाह हंसराज चौधरी व महिपाल चौधरी , मनफूल चौधरी के द्वारा पूरी आसीन्द तहसील के गरीबो के लिए जो कार्य कर रहे है उनकी सराहना की तथा सभी ग्रामीणों ने धन्यवाद अर्पित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।