दुग्ध उत्पादको को बोनस का वितरण, 11 लाख रूपये हुए वितरित

271

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के सुवाणा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि0 से जुडे 350 से भी अधिक दुग्ध उत्पादकों को 11 लाख रूपये लगभग राशि का बोनस वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माण्डल विधायक एंवम भीलवाडा डेयरी के अध्यक्ष रामलाल जाट थे अध्यक्षता ग्राम पंचायत सुवाणा के सरपंच अमित चैधरी विशिष्ठ अतिथि भीलवाडा डेयरी के उपप्रबंधक सिंघल, पूर्व सरपंच जीवराज जाट, पूर्व उपसरंपच जगदीश चैधरी, उपसरंपच सांवरमल बलाई जीएसएस अध्यक्ष जमनालाल जाजुन्दा थे मुख्य अतिथि जाट ने घोषणा की, की दुग्ध उत्पादकों की पुत्री एवं पोत्री के विवाह पर सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट की जायेगी इस अवसर पर सुवाणा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल तेली उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक, जोनल प्रभारी सहाबूदीन कायमखानी, व्यवस्थापक सोमेश्वर जाट, समाज सेवी सुशील चपलोत, अम्बालाल जाजुन्दा, प्रकाश चपलोत (जैन), गोवर्धन नायक, शम्भू सिंह खारीवाल, सांवरमल डेरू व मनीष सैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।