पाठशाला में विद्यार्थियों को 60स्वेटर जर्सी वितरण

0
141

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पाठशाला राउप्रावि रतनपुरा फुलिया कला में भामाशाहो द्वारा विद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 60 स्वेटर जर्सी वितरित किये गए ।जानकारी के अनुसार जिसमें 50 स्वेटर धीरज बोहरा की स्मृति में 50 स्वेटर जर्सी एवं 10 स्वेटर स्थानीय भामाशाह की ओर से विद्यार्थियों को भेट कर वितरित किये गये है स्वेटर वितरण कार्यक्रम में रा उ मा वि तसवारिया बासा से प्रतिनिधि रामधन तेली,व्याख्याता देवीलाल वैष्णव एवं वार्डपंच रतन लाल गुर्जर एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरधारी लाल जेलिया एवं राधा सिंहल ,बीना कुमारी,दिनेश कुमार खाती , भगवती मीणा ,मुकेश कुमार सुवासिया,गोरधन कुमावत, पूजा सोनी सुरेश चंद दरोगा ,मोहनी नाथ एवं अन्य ग्रामीण ग्राम वासी की मौजूदगी में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।