पौधशाला में 1 जुलाई से 3 लाख 15 हजार पौधों का वितरण

0
153

शाहपुरा जिला मुख्यालय के रेंज क्षेत्र पौधशाला अरनिया घोड़ा धानेश्वर मे वित्तिय वर्ष 2023-2024 में पौध वितरण हेतु पौध तैयार कुल पौधे 3 लाख 15 हजार पौधे निम्न प्रजाति जीम, करंज, कचनार, गुलमोहर, केशिश्याश्यामा, अमलतास गुलर, सहजना, बड, पीपल, हारश्रृंगार, अमकर, अनार, नीबू, जामून, सेमल, अशोक, कनेर, गुड़हल, अर्जुन, रोहिडा, वर, बकायन, मोगरा, चालुनी, कल्प वृक्ष, शहदूत खेजडी, चमेली, फाकल, इत्यादि के पौधे तैयार किये गये हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल परिहार ने बताया कि पौध वितरण दिनांक 1 जुलाई से प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त सभी पौधे शशुल्क निर्धारित दर पर वितरण
किये जायेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।