वर्षा की कामना के साथ 151 तुलसी पौधो का वितरण सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा

0
533

शाहपुरा-पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा सुखाडिया नगर क्षैत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर मे वर्षा की कामना करते हुए तुलसी पौधा वितरण आयोजन रखा गया
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि मानसून की बेरूखी से जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह मे भी बारिश नही होने के कारण उमस से आमजन का हाल बेहाल होने लगा है जिससे निजात के लिए किसान और आमजन अब आसमान की ओर टकटकी लगाने लगे है , ऐसी स्थिति में संस्थान के सभी सदस्यो ने शीघ्र बारिश होने की कामना के साथ श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर मे तुलसी पौधा वितरण आयोजन रखा गया ।
आयोजन की शुरूआत मंदिर पुजारी नरेश जोशी द्वारा सभी 151 पौधो की मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात सभी आगंतुकों एवं स्थानीय निवासियों को तुलसी के पौधो का आध्यात्मिक एवं औषधीय महत्व बताते हुए वितरण किया गया ।
इस अवसर पर पंडित जोशी ने यह भी बताया कि तुलसी के दो पत्तों का नियमित सेवन करने से बडी से बडी बिमारियों एवं असाध्य रोगो का ईलाज भी संभव है ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, मुकेश यादव, सोनू माली, हिमानी लुहार, उद्योगपति श्यामसुन्दर अग्रवाल, एकता अग्रवाल, बाबू सिंह राठौड़, हैप्पी, राधिका कुमावत, अश्विनी लोहार , वंश सारस्वत, विजयलक्ष्मी समदानी, विमला काबरा, सुषमा समदानी , गिरीश गाॅधी, गिरीश शर्मा, शिव नुवाल, सी ए दीपक समदानी, रिंकू आगाल, आशा कुमावत सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।