गोवंशो के लिए 121 किलो औषधीय लड्डू का वितरण

0
156

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा एवं कहार समाज नवयुँवक मण्डल राजु कोटिया की पहल पर कार्यक्रताओ ने श्रीराम मंदिर पर गौमाता के लंपी वायरस के बचाओ लिए121 किलो औषधीय लड्डू बनाए एवं गोवंश में वितरण की है जानकारी के अनुसार श्रीराम मंदिर पर कहार समाज के युवाओ द्वारा 121 किलो सामग्री के औषधिय लड्डू तैयार किये औषधिय युक्त लड्डू को सभी गोवंश एवं गौमाता को खिलाये जायेगे लंपी वायरस से ग्रसत गौमाता को घर घर जाकर व सड़क एवं सार्वजनिक स्थान पर पर घूम रही सभी गौमाता को औषधिय युक्त लड्डू खिलायेगे इसमे समाज के भामाशाह का व युँवा कार्यक्रताओ का सहयोग रहा व सभी कार्यक्रता उपस्थित रहे इनके राजु कोटिया, शिवराज बथमी, मिठुलाल, प्रेमचन्द, सोहन, लाला, देबीलाल ,रमेश ,टिप्पु कहार आदि ने सामग्री का निर्माण किया एवं गोवंश को वितरण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।