राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के कर्मचारियों को 100 वॉशेबल मास्क का वितरण

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के कर्मचारियों को 100 वॉशेबल मास्क का वितरण

420
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जंक्शन स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक के कर्मचारियों को 100 वॉशेबल मास्क का वितरण जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में किया गया। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा पूर्व में ग्रामीण, शहरी व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को वॉशेबल मास्क व हैड़ सैनेटाईजर का वितरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि परिषद द्वारा भविष्य में आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिये अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिससे कि विद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों को इस महामारी के बारे में पूर्ण जानकारी हो। इस मौके पर बैक स्टॉफ व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय युवक परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।