घर घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्र का वितरण किया

168

हनुमानगढ़। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वार्ड नम्बर 10 में घर घर जाकर पीले चावल व आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरूवात भगवान वाल्मीकी वाटिका में प्रथम निमंत्रण भगवान वाल्मीकी को देकर की। वार्डवासी पारितोष सारस्वत, परविन्द्र चौहान ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हनुमानगढ़ में होगा। कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर समस्त वार्डवासियों को उक्त कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की। इस मौके पर शेर सिंह सारस्वत, मनीराम वाल्मीकि, तेज कुमार, प्रमोद कुमार, साहिल, सुमित, सुन्दर, नीरज मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।