हनुमानगढ़। इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत सामाजिक संस्था श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे जनसहयोग अभियान के तहत 2 केएनजे पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए गर्म स्वेटरें और टोपी का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा और सचिव प्रदीप पाल के अनुसार संस्था द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए हर वर्ष कम्बल, स्वेटरें, जूतें इत्यादि वितरित किए जाते हैं। इसी क्रम में नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा 2 केएनजे पंचायत के जरूरतमंद बच्चों में गर्म स्वेटरें और टोपी वितरित की गयी। सचिव ने बताया कि संस्था के द्वारा एक टीम बनाई गयी हैं जो जरूरतमंद लोगों का पता करेगी और उनमें कम्बल वितरित करेगी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जनसहयोग के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया जाता हैं, जरूरतमंद घरों की कन्याओं के विवाह में भी संस्था सहयोग करती हैं, इसके अलावा धार्मिक कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं। सचिव प्रदीपाल के अनुसार आगामी दिनों में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने संस्था के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर जंक्शन थाने के एएसआई भूपसिंह, एएसआई दलीप कुमार, वार्ड पंच पति विजेन्द्र कुमार, बलकार सिंह, रमेश कुमार, वार्ड पंच रमनदीप सिंह, वार्ड पंच सुक्खा सिंह, सुनील कुमार शर्मा, गुरबक्श सिंह उर्फ कुलवंत, मंगतू सिंह पूनियां, विनोद धवल, गुरचरण सिंह सेवानिवृत हवलदार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।