शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन

0
94

हनुमानगढ़। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के बैनर तले जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण, वरिष्ठ लोक अभियोजक दिनेश दाधीच थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता खुंगर, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, निजी शिक्षण संघ के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, राजेश मिड्ढा, दीपक कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक आरटी प्रभारी प्रेम शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमरजीत सिंह कौशिक थे।

फाइनल प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच की शुरुआत अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। फाइनल मैच के अंतिम तक रोमांच बन रहा जिसमें लिटिल फ्लावर रावतसर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरादा हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं को आपसी भेदभाव भुलाकर खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, सभी को प्रतिदिन कोई न कोई खेल जिसमें उन्हें रुचि हो वह खेलना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि खेल में जीत हार तो होती ही है, हारने वाले युवाओं को निराश न होकर प्रयास करते रहना चाहिए। खेलों से जीवन में अनुशासन आता है। हमारे पारंपरिक खेल समाप्त होते जा रहे हैं। उन्हें वापस हमें जीवित रखना है।

आज के युवा वर्ग पर देश की बागडोर है, निश्चित ही देश तरक्की के मुकाम पर पहुंचेगा। लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहा कि वर्तमान समय में युवा शारीरिक खेलों से दूर होकर मोबाईल की दुनिया में मस्त होते जा रहे है, जो शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी बेहद हानिकारक है, यह बच्चों को मानसिक रूप से विकलांग बनाते जा रहे है। इसलिये युवा शारीरिक व पारम्पिक खेलों से जुड़े, ताकि वह अपने आप को स्वस्थ रख सके। साथ ही विद्यार्थियों को हार से निराश नहीं होकर आगे बढऩे के लिए दृढ़ संकल्प दिलाया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग करने वाले कोच शंकर सिंह नरूका व व राजीव चौधरी, विद्यालय स्टॉफ संतोष शर्मा व कुलदीप चाहर को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विद्यालय निदेशक दिवाकर सिंह चौहान ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन दारा सिंह ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।