50 बीपीएल एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन व टूल किट का वितरण किया

0
175
हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एसबीआई आरसेटी में प्रयास वेलफेयर संस्थान बीकानेर द्वारा हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय आरम्भ करने वाली 50 बीपीएल एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजीएम बचन सिंह मीणा, एलडीएम राजकुमार, वस्त्र मंत्रालय से ईश्वर सिंह, आरबीओ 6 से राजवीर कौर, प्रयास निदेशक धर्मेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। कार्यक्रम के तहत आरसेटी बाजार का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने आरसेटी बाजार का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये उत्पादों की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजीएम बचन सिंह मीणा ने कहा कि एसबीआई आरसेटी महिलाओं को प्रशिक्षण तो दे रही है साथ ही प्रयास वैलफेयर संस्थान जैसी सामाजिक संस्थाएं उन्हे रोजगार आरम्भ करने के लिए प्रयास कर रही है।
उन्होने प्रयास संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रयास से प्ररेणा लेकर आगे आना चाहिए। एलडीएम राजकुमार ने कहा कि आरसेटी महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ ऋण सुविधा भी मुहैया करवाती है। जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने प्रयास संस्था की सराहना करते हुए कहा कि वास्वतविकता में जरूरतमंद परिवारों को इस सहयोग की आवश्यकता है और प्रयास संस्था ऐसे लोगों के लिए वरदान बनकर कार्य कर रही है।
उन्होने कहा कि हाथ का हुनर आरसेटी से प्राप्त कर अब यह महिलाएं अपना व्यवसाय आरम्भ करने में सक्षम बन चुकी है। हालाकि बैक एक प्रक्रिया के माध्यम से लोन मुहिया करवाता परन्तु लोन के लिए आवेदन करने से पहले ही प्रयास संस्थान ने इन्हे सिलाई मशीन देकर इनके लिए व्यवसाय आरम्भ करने की राह आसान बनाई है। इस मौके पर अतिथियों द्वारा 50 महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। महिलाओं के चेहरे को देखकर उन्हे खुशी का एहसास किया जा सकता था। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, महेन्द्र प्रताप, सुरज कुमार व अन्य सहयोगी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।