झुग्गीयों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से राशन वितरित किया

216
हनुमानगढ़। लाॅकडाउन में जरूरतमंदों के लिये पेट भरना बेहद मुश्किल हो गया है। जिले की समाजसेवी संस्थाओं सहित बहुत लोग जरूरतमंदों की मदद के लिये राशन पहुचा रहे है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होने गुप्तदान की थीम पर हयूमैनिटी ग्रुप बनाया है। ग्रुप ने टाउन गुरूसर फाटक स्थित झुग्गी झोपड़ी व राधास्वामी डेरे के पास झुग्गीयों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से राशन वितरित किया। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि 14 दिन तक चलने वाली 500 राशन किट वितरित की। ग्रुप के सदस्यों ने राशन वितरण करते समय फोटो नही खिचवाने और पूर्ण रूप से गुप्तदान करने का निर्णय लिया। उन्होने बताया कि यह ग्रुप पूरी तरह से गैर राजनीतिक ग्रुप है। सदस्यों का मानना है कि जरूरत का सामान चुपचाप ही उनके घर तक पहुचना चाहिए जिससे कि किसी के आत्मसम्मान को ठेस न पहुचे। ग्रुप ने अब तक 9 लाख रूपये की राशनकिट तैयार की है। उन्होने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से विशेष टीम द्वारा सर्वे तक जरूरतमंद परिवारों का चयन किया गया है जिन्हे यह किटे वितरित की जा रही है। हयूमिनिटी ग्रुप के सदस्य पुलिस कंटोल रूम के नंबर सहित 3 अन्य नंबर भी दिए है। ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति जिनकों राशन की जरूरत है लेकिन उनका नाम,  पता पुलिस प्रशासन की लिस्ट में नही है वे 01552261105, 9314499999, 9214467670, 9413433344 पर काॅल कर सकते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।