राजीव चौक पर राहगीरों को मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया

0
660

हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जंक्शन राजीव चौक पर राहगीरों को मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया। ट्रस्ट की प्रदेष सचिव शिवानी कुमारी ने बताया कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी के जन्मदिवस पर सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूकता पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया गया। जागरूकता पखवाड़े के प्रथम दिन सभी सदस्यों द्वारा यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा व राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी के साथ आमजन को मास्क लगाने व समय समय पर सैनेटाईजर का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अत्यंत भयानक है जिसके चलते ज्यादा सर्तकता की आवष्यता है। यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट की बेटियों की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी व्यक्ति इनकी तरह जागरूक हो जाये तो हम कोरोना के साथ हमारी जंग को निष्चित ही जीत सकते है। उन्होने सभी को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये घरों में रहने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने बताया कि पूरे राजस्थान में जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है और यह निरन्तर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य ध्येय आमजन की सुरक्षा करना है जिसके चलते यह पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव भारती, प्रदेष सचिव शिवानी, तहसील अध्यक्ष रूखसार, प्रदेषाध्यक्ष रेखारानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।