हनुमानगढ़। एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सेवा कार्य करते हुए टाउन स्तिथ नेहरू मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चलाए जा रहे सायकालीन स्कूल में 60 जोड़े जूते एवं जुरबो का वितरण किया गया। सायंकालीन स्कूल सहज कामरा के नेतृत्व में गरीब बच्चो के लिये शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक चलाया जा रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि सारे बच्चे स्कूल प्रांगण के पीछे की बस्ती के है। यह बच्चे सारा दिन शहर में फालतू घूमते थे और कागज कचरा इकठा करते थे। सहज कामरा की युवा टीम ने इन्हें संगठित किया और पढ़ने के लिए तैयार किया। प्रारंभ में मात्र 4 बच्चे थे और आज एक दूसरे से प्रेरित होकर 90 बच्चे हो चुके हैं। शहर में है युवा टीम सराहनीय कार्य कर रही है। एपेक्स क्लब महिला द्वारा सब बच्चों को नहाने का साबुन और युवा टीम को सैनिटाइजर वितरित किया गया। इस मौके पर एपेक्स क्लब के सभी सदस्यों ने युवा टीम के कार्य की सराहना करते हुए इसी तरह समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को जूते पहनाए। प्रोजेक्ट चेयरमैन हरदीप मरवाहा की देखरेख में सचिव राजेंद्र पाहवा के प्रयास एवं सहयोग से यह सेवा कार्य पूर्ण किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र वैद, विपिन गगनेजा, गौरीशंकर, राजेंद्र कालडा, प्रदीप सहारण, सुरेंद्र सोधी ने सहयोग किया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।