बुजुर्गो को कम्बल व लोईया वितरित की

356
हनुमानगढ़। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए बुधवार को किन्नर समाज द्वारा मैना बाई के नेतृत्व में श्रीअरोड़वंश सभा द्वारा संचालित अपनाघर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो को कम्बल व लोईया वितरित की। किन्नर मैना बाई ने बताया कि गुरू छनो बाई व बाबा निर्मल की प्ररेणा से हर वर्ष ठण्ड के मौसम में जरूरतमंदों को जरूरत का सामान वितरित किया जाता है, इसी के तहत इस वर्ष भी यह कार्य जारी रहा। उन्होने आमजन से अपील की कि जो लोग भी सक्षम वह जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करे। इस मौके पर मैना बाई, परी बाई, कालू, सुनील, सोनू मदान, राम सिंह वकील सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।