शिविर में 101 पट्टे वितरित किए

147

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियाकला उपखंड के ग्राम पंचायत बांसेड़ा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। फुलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा,प्रधान माया जाट,विकास अधिकारी अमित जैन तथा,पंचायत समिति सदस्य उछबी देवी, सरपंच गोपाल धाकड़ की मौजूदगी में ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए।सरपंच गोपाल धाकड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमावत के सहयोग से शिविर स्थल पर ही 101 ग्रामीणों के पट्टे तैयार कराकर उनका वितरण किया गया। विभिन्न समस्याओं का भी हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। शिविर में वार्ड पंच रामेश्वर बलाई,बालकिशन धाकड़, नंदलाल कुमावत, पंचायत सहायक कमल कुमार खटीक, हरिप्रसाद रेगर, गजेंद्र सिंह, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।