हनुमानगढ़ । यूथ वीरांगना संगठन द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता लिए किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के तहत टाऊन के वार्ड नंबर 26 नई आबादी में 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद मनोज सैनी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व यूथ विरांगनाओं द्वारा 10 जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को राशन सामग्री दी गई। तथा इस मौके पर यूथ विरांगनाओं द्वारा पार्षद मनोज सैनी को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वार्ड में निःशुल्क वितरण हेतु फेस मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। पूर्व में भी यूथ विरांगनाओं द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर आसपास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किए गए है। इस मौके पर यूथ विरांगनाओं ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अब शहर के प्रत्येक वार्ड में निःशुल्क मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पार्षद मनोज सैनी ने यूथ विरांगनाओं द्वारा किए जा रहे मानवता व भलाई के कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीमा मरेजा, नीलम, रजनी, मिनाक्षी, वीना, अनिता सेतिया आदि यूथ विरांगनायें मौजूद थी।
वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ सांझी की जन्मदिन की खुशियां
हनुमानगढ़। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार शिंकू गर्ग इन्सां ने अपने बेटे खुश गर्ग इन्सां का 25वां जन्मदिन वृद्धाश्रम में...
Jaipur
haze
15.6
°
C
15.6
°
15.6
°
55 %
0kmh
0 %
Thu
15
°
Fri
27
°
Sat
27
°
Sun
28
°
Mon
29
°