जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित

374
हनुमानगढ़ । यूथ वीरांगना संगठन द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता लिए किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के तहत टाऊन के वार्ड नंबर 26 नई आबादी में 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद मनोज सैनी थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व यूथ विरांगनाओं द्वारा 10 जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को राशन सामग्री दी गई। तथा इस मौके पर यूथ विरांगनाओं द्वारा पार्षद मनोज सैनी को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वार्ड में निःशुल्क वितरण हेतु फेस मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। पूर्व में भी यूथ विरांगनाओं द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर आसपास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में भी निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किए गए है। इस मौके पर यूथ विरांगनाओं ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अब शहर के प्रत्येक वार्ड में निःशुल्क मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पार्षद मनोज सैनी ने यूथ विरांगनाओं द्वारा किए जा रहे मानवता व भलाई के कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीमा मरेजा, नीलम, रजनी, मिनाक्षी, वीना, अनिता सेतिया आदि यूथ विरांगनायें मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।