पति बोला जीन्स पहनकर दिखाओ, पत्नी ने कर दिया जानलेवा हमला

0
910

आगरा के बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को उसके पति ने जबरदस्ती जीन्स पहनने को कहा इससे नाराज पत्नी ने हसिए से उसपर वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना के बाद महिला को उसके ससुराल वालों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। फिलहाल दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

घटना भीलमना गांव की है। यहां रहने वाले नेत्रपाल की 4 साल पहले शादी हुई थी। शादी के समय लड़का-लड़की की उम्र कम थी इसलिए विदाई नहीं की गई थी। बीते 8 मई को नेत्रपाल अपनी पत्नी नीतू को विदा कराकर लाया था।

इसी बीच नेत्रपाल ने नीतू को जीन्स टॉप पहनने को कहा, जिसका उसने विरोध किया। नेत्रपाल के बार-बार कहने पर नीतू ने जीन्स पहन ली, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया।

झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि नीतू ने नेत्रपाल पर हंसिए से वार कर दिया। तीन वार करने पर घायल नेत्रपाल चिल्लाया तो परिजन आए और भागती हुई बहु नीतू को पकड़ कर धुनाई कर दी। नेत्रपाल ने अपने बयान में बताया कि शनिवार रात को नीतू मोबाइल पर वाट्सएप पर अपने मित्र से चैटिंग कर रही थी। उसने नीतू से मना किया।

वह नहीं मानी तो मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। इसके बाद सोने चला गया। रात तकरीबन दो बजे वह चारपाई पर सो रहा था कि तभी पत्नी ने उस पर हंसिये से हमला बोल दिया। उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी ने गर्दन पर भी वार कर दिया। नेत्रपाल गंभीर घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर परिवारजन आ गए।

हालांकि नीतू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पति उससे जींस-टॉप पहनने की जिद कर रहा था। जब उसने जींस-टाप पहन लिए तो कहने लगा कि अब सही है। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर उसकी भाभी आ गई।

यह देखकर नेत्रपाल ने खुद को हंसिया मारकर घायल कर दिया। पति पर वह क्यों हमला करेगी। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)