श्रमदान कर प्लास्टिक कचरें एवं गाजर घास का किया निस्तारण

0
276

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम 2.0 के तहत महाविद्यालय के अन्दर के केम्पस एवं खेल मैदान में श्रमदान करते हुए प्लास्टिक कचरें एवं गाजर घास का निस्तारण किया। एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत कार्यक्रम 2.0 के तहत प्रत्येक स्वयंसेवक को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 2 कि.ग्रा. प्लास्टिक कचरें का निस्तारण करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया ने बताया कि दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के अन्दर के केम्पस एवं खेल मैदान से लगभग 4 कि.ग्रा. प्लास्टिक कचरें को इकट्ठा कर उसका निस्तारण उसका किया एवं गाजर घास को उखाडकर इकट्ठा किया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पुष्कर राज मीणा एवं प्रो. अतुल कुमार जोशी आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।