कपास की फसलों में हुआ रोग किसानों की आमदनी पर संकट

355

सवांददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र बेरा बालसरिया रुपाहेली खूदे डोडवानिया का खेडा नानकपुरा जसवंतपुरा हाथीपुरा किसान कपास की फसल को लेकर दो बार बीज डालकर पौधा तैयार किया पौधा की देखरेख करते करते कहीं मुसीबत जलने के बाद भी जब किसान की आमदनी का टाइम आया तो कुदरत ने ऐसा खेल रचा की किसान को कर्जे से उबरने का कोई रास्ता नहीं बच्चा रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के डोडवानिया का खेड़ा गांव के नारायण लाल जाट ने बताया कि बड़ी मुसीबत से तो खरीफ की फसल कपास के बीच खरीद कर 10 बीघा जमीन में पौधा लगवाया कई तरह की दवाइयां छिड़कने के बाद भी हमारी आस थी कि अबकी बार फसल अच्छी हैं अबकी बार पैदावार मैं कुछ मिलेगा लेकिन कुदरत ने ऐसा खेल खेला की कपास के पौधे में कालिया रोग होने से कपास का पौधा नष्ट होता जा रहा है 10 बीघा जमीन में कपास की खेती तैयार कि जिसमें केवल 50 किलो ही अभी तक पैदा हुआ है जो कैसे तो हम कर्जा चुकाएंगे और कैसे परिवार की देखरेख करेंगे किसान भाइयों के यही हाल हैं मक्की तिल्ली उड़द सभी तरह की खरीफ फसल मैं रोग होने के कारण किसानों की आमदनी पर संकट पैदा हो गया है आज सरकार पर टिकी हुई है की सरकार खरीफ की फसल की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दें ताकि किसान लोगों का कर्जा चुका सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।