उद्यम प्रोत्साहन योजना में 10करोड तक राज्य एवं जिला सरकार द्वारा लोन योजना पर चर्चा

0
166

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर पालिका भवन के सभागार मेंजिला उद्योग केंद्र भीलवाड़ा द्वारा उद्योग प्रस्थान कैंप आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार पार्षद स्वराज सिंह ने बताया किजिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भीकाराम ,भूपेंद्र पटेल राजीवका के शिव प्रकाश पदमा कवर ग्रामीण बैंक के अरुण अरुण कुमार पार्षद स्वराजसिह विभाग के भूपेंद्र पटेल ने उद्योग विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए एससी एसटी वर्ग के ऑफलाइन आवेदन तैयार करवाए सहायता समूह के लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रतिक्रिया समझाई साथ ही ग्रामीण व शहर की महिलाओं ने भाग लिया गौरतलब है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 6 से 9 परसेंट ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें व्यापार पर एक करोड़ सेवा पर 5करोड एवं उद्योग पर 10करोड रुपए दलितों की आधी भागीदारी पर प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें 25लाखरुपए तक 9% ब्याज 5 करोड रुपए तक 7% ब्याज एवं 10करोड रुपए पर 6% ब्याज में राज्य सरकार एवं जिला उद्योग विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।