माण्डल पंचायत समिति की साधारण सभा में की विकास मुद्दों पर चर्चा

302

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले की माण्डल पंचायत समिति की सोमवार को पहली साधारण सभा की बैठक विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड वैक्सीन, चिकित्सा,सड़क, पानी व बिजली सहित कई विकास के मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में माण्डल प्रधान शंकर लाल कुमावत, माण्डल एसडीएम महिपाल सिंह , विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू , तहसीलदार नीता वसीटा, उपप्रधान राजेश चैधरी सहित जिला परिषद मेम्बर, सरंपच और पंचायत समिति मेम्बर, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
माण्डल विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि भगवानपुरा और घोडास ग्राम पंचायत के सचिव रामपाल सेन पर घोडास सरपंच डालचन्द जाट ने पंचायत में समय उपस्थित नहीं होने का आरोप लगाया। रामपाल सेन के पास दो पंचायत होने के कारण उसके सामने समस्याऐं भी थी मगर इसके साथ ही सचिव सेन ने पंचायत में हो रहे कार्यों के बजट पर भी सही जवाब नहीं दिया और बजट को लेकर बहस की। साथ ही अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया जिस पर सचिव पर उचित एक्षन लेने के निर्देष दिये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।