जिला कलक्टर व आबकारी अधिकारी से शराब कारोबारीयो की वार्ता रही बेनतीजा

0
492
हनुमानगढ़। जन अनुशासन पखवाड़ा जारी रहने तक मासिक गारंटी व आबकारी शुल्क में छूट प्रदान करने की मांग को लेकर शराब कारोबारीयो का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।संगरिया मार्ग व रीको में देशी व अंग्रेजी शराब गोदामो के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे शराब कारोबारियों ने सरकार व विभाग की दोगली नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया।लगभग 10 बजे जिला आबकारी अधिकारी ने शराब कारोबारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।वार्ता में आबकारी अधिकारी ने शराब कारोबारियों की समस्याओं से आबकारी आयुक्त व मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वाशन देते हुए धरना समाप्त कर दुकाने खोलने का आग्रह किया जिसे धरनार्थियों ने सिरे से नकार दिया और समस्याओ का समाधान न होने तक धरना जारी रखने की बात कही।इसके पश्चात उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ओर इसके पश्चात जिला कलक्टर से शराब कारोबारियों की बैठक हुई। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने ठेकेदारों को आश्वश्त करते हुए कहा कि आपकी समस्याओ के बारे में मुख्यमंत्री को प्रमुखता से अवगत करवा दिया जाएगा और सोमवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की वीसी में अवश्य ही आपकी समस्याओ का समाधान हो जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्षद राजेन्द्र चौधरी,प्रदीप तिवाड़ी, भूपेंद्र सूडा आदि ने समस्याओ का समाधान न हिने तक दुकाने बन्द रखते हुए धरना जारी रखने जारी रखने  की बात कही।इस तरह से प्रशाशन व शराब ठेकेदारों की तीन चरणो की वार्ता बेनतीजा रही।शराब ठेकेदारों ने आबकारी शुल्क व गारंटी राशि में छूट नहीं देने पर दुकानों के अनुज्ञा पत्र सरेंडर करने की चेतावनी दी है।इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, प्रदीप तिवाड़ी, भंवरसिंह, दलीप सिंह,पृथ्वी,मनोज,राकेश निवाद,मदन, पप्पू सिंह,सतवीर स्वामी,मराजाराम,भंवर सिंह,संजीव कुमार सहित जिले भर के शराब ठेकेदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।