प्रेस क्लब सभागार में अनुशासन दिवस मनाया गया

178

अणुव्रत आंदोलन देश में जरूरी, मीडिया के सहयोग से मिलेगी सफलता-उपाध्याय

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंर्तगत शुक्रवार को उम्मदेसागर रोड़ स्थित प्रेस क्लब सभागार में अनुशासन दिवस संगोष्ठि का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अणुव्रत समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठि की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा व संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक मौजूद रहे। प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने सभी का स्वागत करते हुए अनुशासन दिवस पर विचार रखते हुए कहा कि व्यक्तित्व को निखारने और संवारने के लिए जरुरी है अनुशासित जीवन शैली। जीवन कि सफलता का राज है अनुशासन जीवन का आधार स्तंभ है अनुशासन। अनुशासन का अर्थ स्वयं पर शासन। संगोष्ठि में प्रेस क्लब की ओर से रामप्रकाश काबरा, भेरूलाल लक्षकार, सुर्यप्रकाश आर्य व गणेश सुगंधी, अखिल व्यास, कैलाश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अणुव्रत आंदोलन को शाहपुरा में जनज न का आंदोलन बनाने के लिए मीडिया सकारात्मक सहयोग करेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।