विकलांग कृषि पर्यवेक्षक ने सहायक निदेशक पर लगाए आरोप ,बोला रोक रखा वेतन ,करते है जातिगत अपमानित

0
468

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी क्षेत्र के एक विकलांग कृषि पर्यवेक्षक ने कार्यालय सहायक निदेशक पर जातिगत अपमानित करने व वेतन रोकने का आरोप लगाते हुए उप निदेशक कृषि विस्तार अधिकारी को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है ,विकलांग कृषि पर्यवेक्षक विमल मीणा ने बताया पत्र में बताया कि वह विभागीय योजनाए व विभागीय कार्यों के साथ साथ पंचायत राज के कार्य संपादन समय पर कर रहा है। साथ ही रेडवास के अलावा उसे अतिरिक्त चार्ज के रूप में कृषि अनवेक्षक का कार्य सम्पादन प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को सहायक निदेशक कोटडी में उपस्थित देनी पड़ रही। इसके अतिरिक्त सांखडा , गहूली , मंशा का कार्य भी देख रहा ,मीणा का आरोप है की वह विशेष योग्यजन श्रेणी का कर्मचारी है , पिछले 6 माह से सहायक निदेशक कोटडी द्वारा जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर उनकी कार्यलय में बेईज्जती की जा रही है । राजकीय अवकाश के दिन भी कार्य करने के लिए मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है और सातवें वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है । साथ ही अप्रेल माह की वेतन राशि भी रोक रखी है ,मीणा ने उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद भीलवाड़ा को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।