हनुमानगढ जिला गजेटियर तैयार करने के संबंध में आयोजना विभाग के निदेशक ने ली बैठक

0
264

हनुमानगढ। आयोजना (जनशक्ति) विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव  राजेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले का जिला गजेटियर तैयार करने के क्रम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  राजेन्द्र सिंह तंवर ने राज्य स्तर पर तैयार किए गए सामान्य प्रशासन अध्याय-09 तथा दर्शनीय स्थल अध्याय-18 में रही त्रुटियों को लेकर जिला स्तरीय समिति से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होने कहा कि यदि गजेटियर में व्याकरण, भाषा, आंकडे़, प्रशासनिक दृष्टि से विवादित विषय-वस्तु, गलत तथ्य इत्यादि से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि रह रही है तो इसमें आवश्यक संशोधन करे ताकि मुद्रण से पूर्व किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे। बैठक में आयोजना (जनशक्ति) विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री राजेन्द्र सिंह तंवर के अलावा जिला स्तरीय समिति के श्री विनोद गोदारा, जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी, हनुमानगढ़,  एम. पी. सिंह, संदर्भ व्यक्ति, सीबीईओ, हनुमानगढ़,  धीरेन्द्र सिंह, प्राध्यापक, रा0 बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहगढ़,  बी. एस. नरुका, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पीलीबंगा गांव तथा  राजेश कुमार, एएसआई, एसपी ऑफिस, हनुमानगढ़ द्वारा भाग लिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।