दीपा कर्माकर ने सचिन को वापस की गिफ्ट की BMW कार, कहा मंहगी कारों का खर्चा नहीं उठा सकती

0
419

जिमनास्ट दीपा कर्माकर के रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें BMW कार गिफ्ट की गई थी। लेकिन अब दीपा ने रखरखाव पर हो रहे खर्च को उठाने में असमर्थता जताई है। खबर के मुताबिक, अब कार को उसके असली मालिक वी चामुंडेश्वरनाथ को सौंप दिया जाएगा। वह हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अच्छे दोस्त भी हैं।

उन्हीं के कहने पर सचिन ने दीपा कर्माकर को कार सौंपी थी। दीपा के साथ-साथ पीवी सिंधू, साक्षी मलिक को भी गिफ्ट में कार मिली थी। कार को वापस करने का मुख्य कारण अगरतला जैसे इलाके में कार का खर्च उठाना है। वहां सड़के काफी उबड़-खाबड़ और टेढ़ी-मेढ़ी हैं। इस वजह से दीपा ने कहा है कि वह ना तो कार में ज्यादा पैसा लगा सकती हैं और ना ही अपनी प्रेक्टिस छोड़कर बार-बार उसे ठीक कराने जा सकती हैं।

दीपा से इस बारे में बात नहीं हो सकी। लेकिन उनके कोच बिश्वेर नंदी ने कहा, ‘यह सिर्फ दीपा का फैसला नहीं है। उनके परिवार और मैंने भी उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पहली बात तो यह है कि अगरतला में BMW का कोई सर्विस सेंटर नहीं है। दूसरा यह कि अगरतला की सड़कें ऐसी लग्जरी कारों के लायक नहीं है।’ कोच ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। रियो ओलंपिक 2016 में जिमनास्ट दीपा कर्माकर मेडल नहीं जीत पाई थीं लेकिन चौथे नंबर पर आकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।