कलेक्टर ने आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया

0
93

शाहपुरा जिले वासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरीजों के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा समय समय पर ज़िले की विभिन्न सीएचसी पीएचसी का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाये रखने के लिये निरीक्षण किया जा रहा है जिला कलक्टर ने अस्पताल में ओपीडी,चिकित्सकों की उपलब्धता,अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सालय में व्यवस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये।

अनुपस्थित चल रहे एलडीसी पर गिरी गाज ज़िला कलेक्टर शेखावत ने राज्यास ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया साथ ही कार्मिको की उपस्थिति पंजिका की जाँच की ज़िला कलेक्टर शेखावत ने लंबे समय से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे एलडीसी नानू राम जाट को निलंबित करने के बीडीओ चुनाराम विश्नोई को निर्देश दिये। ज़िला कलेक्टर ने राज्यास आंगनबाड़ी का भी किया निरीक्षण जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत शेखावत ने राज्यास में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ज़िला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा पोषाहार समेत अन्य जानकारी भी ली। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गरम भोजन प्रदाय की भी स्थिति का निरीक्षण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।