ढिकोला के चारभुजा जी को भीम नगर की तुलसी जी का विवाह के लिये लग्न पत्रिका भेजी

0
332

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत में ढिकोला के श्री चारभुजा नाथ जी का विवाह भीमनगर मीणा का खेड़ा की तुलसी जी के संग होना तय हो गया है जानकारी के अनुसार भीम नगर मीणा का खेड़ा ग्राम वासियों द्वारा श्री चारभुजा नाथ का मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं छप्पन भोग एवं तुलसी जी का विवाह का कार्यक्रम 28 अप्रैल से 3 मई तक का रखा गया ग्राम वासियों के अनुसार ढिकोला ग्राम के सदर बाजार स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर के भगवान को भीम नगर मीणा का खेड़ा की तुलसी जी के साथ विवाह लगन पंडितों के सानिध्य में लिखा गया और वैशाख सुदी बारस मंगलवार 2 मई को ढिकोला वासियों से चारभुजा नाथ को वर रूप में बिन्द दूल्हा बनाकर श्रृंगारीत कर गाजे बाजे के साथ भीमनगर बरात लाने का लग्न पत्र हिंदू परंपरा एवं रिती रिवाज एवं मंत्रोचार के साथ एवं ढोल के साथ लग्न पत्रिका द्वारा निमंत्रित किया गया जिसके अनुसार 2 मई को प्रातः 9 बजे बारात का स्वागत एवं दोपहर 11 बजे कर्क लग्न में 8 रेखा का विवाह का कार्यक्रम तय किया गया एवं विदाई 3 मई सायं काल को की जाएगी तुलसी जी का विवाह को लेकर भीम नगर मीणा खेड़ा वासियों ने भगवान के स्वागत में धर्म के अनुसार तैयारी करना आरंभ कर दिया है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।