ढीकोला इफको ने तरल नैनो यूरिया, डीएपी छिड़काव के लिए ड्रोन और ई रिक्शा दिया

0
104

शाहपुरा ढीकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ढीकोला के ड्रोन पायलेट लोकेश कहार को इफको द्वारा ड्रोन व ई रिक्शा सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी के समय इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक लालाराम चौधरी व मुकेश पालीवाल इफको महासभा सदस्य आरजीबी अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड भीलवाड़ा, राजकुमार शर्मा इफको महासभा सदस्य आरजीबी अध्यक्ष ढीकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, रमेश चंद्र पोरवाल लेखाकार, क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड भीलवाड़ा, लक्ष्मण खारोल व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ढिकोला, राम प्रसाद बलाई व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ईंटमारिया व ईश्वर प्रजापत, विशिष्ट उर्वरक सहायक, इफको भीलवाड़ा आदि उपस्थित थे। ड्रोन पायलेट लोकेश कहार को खेतों में किसानों के हित में तरल नैनो प्लस यूरिया, तरल डीएपी सस्ती दर पर छिड़काव के लिए इफको की तरफ से निशुल्क ड्रोन व ई रिक्शा सुपुर्द किया गया। इसकी लागत करीब 15 लाख से अधिक है इस ड्रोन से 10 लीटर पानी में तरल नैनो यूरिया व तरल डीएपी व तरल सागरिका का सस्ती दरो पर किसानों के खेतों में छिड़काव होगा। लोकेश कहार ने इफको के अनुदान से 15 दिन की ट्रेनिंग मानेसर गुड़गांव मे ली गई यह व्यवस्था ढिकोला शाहपुरा व बनेड़ा के किसानों के लिए होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।