शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड क्षेत्र के ढ़िकोला ग्राम पंचायत में मंगलवार को दुकानों की नीलामी की बोली प्रक्रिया आरंभ हुई। जिसमें तीन आवेदन प्राप्त हुए जानकारी के अनुसार दोपहर12.15 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति ढीकोला के परिसर के बाहर नवनिर्मित दुकानों की बोली के लिए दुकान नम्बर 5 से दुकान 10 तक नीलामी हेतु 3 आवेदन प्राप्त हुए। दुकान नम्बर 5 पर सरकारी बोली 1000रू. से चालू करके 1001रू. में श्री देवकिशन पिता मोहन तेली को दुकान नम्बर 5 एवं दुकान नम्बर 6 को रोहित पिता कालू ढोली को आवंटन करने की कार्यवाही नियमानुसार संचालक मण्डल द्वारा की गयी। समिति की शेष रही दुकानों की नीलामी नहीं लगाने के कारण नियमानुसार संचालक मण्डल के द्वारा आवंटितकर दी जावेगी। मौके पर ढीकोला समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उपाध्यक्ष गिरीराज पटवारी समिति व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल समिति के संचालक मण्डल के सदस्य भैरूलाल शर्मा महावीर गिरी मुकेश शर्मा एवं ग्रामवासी विजयसिंह पंवार,रामकिशन कहार,प्यारा बलाई, मोहन लाल जाट, गोपाल श्रोती आदि मौजूद रहे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।