ढीकोला के पर्यावरणविद् कैलाश चौबे का ग्राम के वरिष्ठजनो एवम् आर्टिस्ट शिव माली ने मिलकर किया सम्मान

325

संवाददाता भीलवाड़ा आर्टिस्ट शिव माली ने अभी कुछ दिनो पहले ही राजस्थान के फेमस कलाकार भजन गायक भगवत सुथार का सम्मान किया था और कुछ दिनों बाद शिव माली के पिता भेरूलाल माली ने कहा की ढीकोला के कैलाश चौबे का भी सम्मान करिये वो बहुत अच्छे व्यक्ति हे, शिव ने पिता जी की आज्ञानुसार कैलाश जी के सम्मान की तैयारी में लग गए ,शिव माली फिर कैलाश चौबे के पास गए और कैलाश चौबे का शिव ने कैमरा से फ़ोटो लिया, उनके बारे में पूरी जानकारी ली , कैलाश चौबे की उम्र 86 साल के हे व ढीकोला ,फुलिया खुर्द , बड़ा मुआ तीनो गांव के स्कूल के अध्यापक भी रह चुके हे , राजस्थान न्यूज़ पेपर , ऐतिहासिक महापुरुषों की जीवनियो को पढ़ने का ,ऐतिहासिक बाग़ बगीचो के बारे में पढ़ने का ऐतिहासिक पानी का बांध ,ऐतिहासिक पुराने महलो को देखने का बहुत शौक हे , इन सब से शिक्षा ग्रहण की और ढीकोला गांव में कैलाश चौबे ने फिर सबसे पहले ढीकोला गढ़ ( किला ) की सफाई की ,ढीकोला में जितने भी धार्मिक स्थल हे वहा पर जेसे ढीकोला के घड़ोई चौराहे एवम् तालाब की बाउंड्री व तेजाजी चौक के स्थान पर पौधे रोपण किये , और ढीकोला से डुंगरी चौराहे के बिच में स्थर जगह पर नाडी ( तालाब ) का स्वयं द्वारा निर्माण किया ,वहा पर भी सेकड़ो की संख्या में छोटे छोटे कई नीम , बड़ वृक्ष के पेड़ पौधे लगाये , अभी वहां पर 100 से अधिक बड़े बड़े पेड़ हे ढीकोला से रोज कैलाश जी डुंगरी तालाब पर जाते और पौधो को तालाब से एक एक पानी की बाल्टी भरकर लाते और पानी पिलाकर उन पौधो को बड़ा किया , वहा तालाब के आस पास की साफ़ सफाई भी करते हे और आज डुंगरी रोड पर उस तालाब को कैलाश नाडी बाग़ के नाम से जाना जाता हे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।