धनश्याम भादू छठीं बार बने फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष

0
261

-सर्वसम्मति से व्यापारियों ने भादू को चुना अध्यक्ष
हनुमानगढ़। 
टाउन के फुडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन की आमसभा शनिवार को फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम भादू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी व्यापारी ने वर्ष 2021-22 के कार्यकारिणी पर चर्चा की। बैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से घनश्याम भादू का नाम रखते हुए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई जिसके बाद सभी व्यापारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम भादू का माला पहनाकर उन्हे पदभार ग्रहण किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम भादू ने कहा कि सभी व्यापारियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मै उस पर हमेशा खरा उतरूंगा। उन्होने बताया कि आज पहले पांच बार फुडग्रेन मर्चेंट का अध्यक्ष बनाया था और हमेशा ही मैंने व्यापारियों के हित में कार्य किया है। प्रथम बार अध्यक्ष बनने पर मैंने मंडी समिति परिसर में लगभग 150 पौधे लगाए थे जो आज वट वृक्ष रूप धारण कर चुके हैं। उन्होने बताया कि आज से पहले बने अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए हैं परन्तु मैंने कभी भी शपथ ग्रहण समारोह नहीं किया जो भी खर्चा व्यापारियों के हित में होगा वह ही करूंगा। इस मौके पर ईश्वर कर्मचन्दानी, ओमप्रकाश हिसारिया, दुलीचंद, बद्री प्रसाद, सुरेन्द्रपाल, अशोक लाटा, बालकृष्ण गोल्याण, पवन कन्दोई, प्यारेलाल, अमित गोदारा, हरबंस लाल नागपाल, एस एल कॉटन, एसपी गाडिया, रामप्रताप, मोहनलाल, रतनलाल, मनोहर लाल, नंदलाल, बलराम, सुभाष चन्द्र, पीके ट्रैडर, अमीचंद, डाल इन्टरप्राईजेज, गणेशाराम, रतीराम, गुरु गोविन्द ट्रेडिंग कम्पनी, संजय जैन, अशोक जिन्दल, कमल चाचाण, सुनील सिंगला व अन्य व्यापारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम भादू का माला पहनाकर बधाई दी। पंडित विपिन बिहारी शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कार्यभार ग्रहण करवाया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।