शाहपुरा-ग्राम पंचायत धनोप में द्वितीय पौधारोपण का आगाज हुआ।जिसमें ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा देवी सागर पाल के नीचे बगीची का उद्घाटन किया। गया सरपंच रिंकू देवी की अध्यक्षता में वार्ड पंच ग्रामवासी द्वारा पौधारोपण कर सुबह 9:15 बजे मुहूर्त किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा 351 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें से 151 पौधे बगीचे में लगाए गए सरपंच रिंकू देवी ने बताया कि सभी युवाओं एवं वार्ड पंच द्वारा संकल्प लिया गया है कि इन पौधों को हम अपने बाल बच्चे की तरह 5 साल तक देख रेख कर के बड़ा करेंगे संकल्प युवा मंडल द्वारा जो पौधे लगाए गए उनको भी देख रहे युवाओं ने लिया युवाओं ने सावन मास में महादेव की कसम खाके शपथ ली है कि जब तक पौधे बडे नहीं हो जाएंगे तब तक व्रत करेंगे पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच रिंकू देवी वैष्णव पंडित कैलाश पत्रकार राजू शर्मा वार्ड पंच कालूराम गुर्जर संजय दरोगा रामराज माली कमलेश माली वह ग्रामवासी सत्यनारायण शर्मा दीपक माली टोनू खटीक दिनेश लोढ़ा भूपेश पंडा बनवारी शर्मा अमित शर्मा कैलाश बेरवा सांवरलाल खटीक सांवर लाल माली प्रधान माली राजू पुरी गोस्वामी दिनेश माली राजू की हनुमान वैष्णव बबलू माली जानू माली कालू माली हेमराज रायका कन्हैया लाल दरोगा बंसी लाल कुमावत चेतन खटीक ओनाढ़ माली आदि उपस्थित थे।
बालिका शिक्षा और स्वच्छता को बल: फतेहगढ़ में बालिका शौचालय का...
हनुमानगढ़। रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने ग्रामीण शिक्षा और स्वच्छता की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक...
Jaipur
mist
14.6
°
C
14.6
°
14.6
°
67 %
3.6kmh
40 %
Mon
15
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
23
°
Fri
21
°