आदिवासी दिवस पर धानका समाज ने आयोजित किया सम्मान समारोह

0
238

-कोरोना विजेता सम्मान से सम्मानित हुए चिकित्सक, पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी
हनुमानगढ़।
 अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज हनुमानगढ़ द्वारा 12 वें आदिवासी दिवस पर कोरोना विजेता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौघरी विनोद कुमार के प्रतिनिधि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौघरी, नरगपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला रसद अधिकारी राकेश न्यौल, डिप्टी कमाडेंट अरूण सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी नवनीत शर्मा, पीएमओ दीपक मित्र सैनी, उपसभापति अनिल खिचड़, राष्ट्रीय संरक्षक नत्थूराम डाबला, राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल निर्माण, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी इन्द्र कुमार निनानियां, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश होठला, नगर अध्यक्ष चिरंजीलाल खर्रा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में कोरोना काल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होकर पुनः ड्यूटी पर आकर आमजन की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में 130 कोरोना विजेता सम्मान से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा आये हुए अतिथियों का पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने समाज मे व्यापत नशे जैसी कुरीतियों का त्याग करते हुए अपने बच्चो को उच्च शिक्षित करने का आह्वान किया ।अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के बगैर  कोई भी समाज उनत्ति नही कर सकता इसलिए बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षित करना होगा तभी समाज का उत्थान हो पायेगा। इस मौके पर रतनलाल निर्वाण, हरि सिंह परदेशी, ओम होठला, अहदीन, इन्द्र लुगरिया, बालकिशन इन्दौरा, रमेश डाबला, जगदीश, सीएस परमार, दीपक खन्ना, बलवंत होठला, शीवलाल खटक, संजय होठला, हीरा लाल, रोशन खटक, विक्की खटक, ओम, ख्यालीराम बसोड़, राजकुमार होठला, संजीव बसौड़, अमर सिंह व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।