महाराष्ट्र में राष्ट्रीय महासभा की बैठक का हिस्सा बने धाकड़

0
206

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले मे गेस्ट हाउस के सभागार मे हुई राष्ट्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ ने राजस्थान की विमुक्त घुमंतू जनजातियों के विकास हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार से 5 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सिंह नायक के सानिध्य में रखी गई। इन मांगों को लेकर पूर्ण जोर से आवाज उठाई जिसमें(1) भारत सरकार द्वारा शोषित वंचित पीड़ित विमुक्त घुमंतु समुदाय को विकास की मुख्यधारा में लाने हेतु विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतू जनजाति वेलफेयर विकास बोर्ड गठित किया उसको इस बजट सत्र में 20,000 हजार करोड रुपए का फंड प्रावधान किया जाए । (2)विमुक्त घुमंतू जनजातियों के छात्रों के लिए प्रत्येक जिले में नि:शुल्क छात्रावास खोला जाए।(3) पूरे देश भर में डीएनटी की 666 जातियों की जनसंख्या लगभग 20 करोड है इनको सामाजिक न्याय मिले(4) घुमंतु अर्ध घुमंतु जातियों की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक भागीदारी हो( 5) भारत सरकार से हमारी मांग है कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को अनदेखी नहीं करते हुए शोषित पीड़ित वंचित जातियों के हित लिए तुरंत लागू किया जाए। मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि राष्ट्रीय बैठक मे देश भर के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ ने राजस्थान के घुमंतू जातियों के लिए ऐतिहासिक मांग उठाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।