हनुमानगढ़। श्री रामदेव महिला कीर्तन मण्डल द्वारा आयोजित द्वारा आयोजित प्रथम श्री श्याम फागोत्सव का भव्य आयोजन जंक्शन तेरापंथ भवन में किया गया। इस शुभ अवसर पर शहर के अनेक श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और भक्ति व रंगों से सराबोर इस आयोजन में भाग लिया। फागोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान सभापति सुमित रणवां और पार्षद मजू रणवां ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर किया। जैसे ही ज्योत जलाई गई, पूरा पंडाल “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा और भक्ति का अनूठा वातावरण बन गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भाव-विभोर होकर बाबा के भजनों का आनंद लिया। आयोजन का विशेष आकर्षण बाबा श्याम का मनोहारी श्रृंगार था, जिसे गुरूसर धाम से पंडित रवि सेवटा द्वारा किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा को अद्भुत वस्त्रों और फूलों से सजाया गया था, जिससे दरबार की शोभा कई गुना बढ़ गई। इसके साथ ही फूलों की होली, पावन ज्योत और चंग धमाल ने पूरे आयोजन में रंग भर दिए। फूलों की होली ने इस फागोत्सव को और भी भव्य बना दिया। गुलाब, गेंदा और अन्य खुशबूदार फूलों से की गई होली ने भक्तों को एक दिव्य अनुभूति करवाई। जब चंग की थाप पर भक्त झूमने लगे तो पूरा पंडाल भक्ति और आनंद में डूब गया। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, हनुमानगढ़ व भजन गायक कुमार नीरज, राजू करयाणी, चंद्र प्रकाश, नारायण नंदा, जिमी नारंग ने अपनी मधुर वाणी से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तगण “हारा हूँ बाबा, पर तुझ पर भरोसा है…”, “तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना…”, “सेठों का सेठ, खाटू नरेश…”, “लेने आजा खाटू वाले, रींगस के इस मोड़ पर…”, “आया जन्मदिन श्याम का…” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। भजन गाते ही पूरा माहौल भक्तिरस में डूब गया और श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे। भजनों की मधुर धुन और चंग की थाप ने भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। पूरा पंडाल मानो श्याम रंग में रंग गया था। भक्ति और उल्लास से भरे इस संगीतमय आयोजन में हर कोई खुद को बाबा श्याम के चरणों में समर्पित करता नजर आया। भजनों के पश्चात समस्त भक्तों ने फूलों की होली खेली। रंगों की जगह फूलों की वर्षा ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाने लगे। इस अनूठे आयोजन में छोटे-छोटे लड्डू गोपाल भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। फागोत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। हर कोई श्याम रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। इस पावन अवसर पर भक्तों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की कामना की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।