हनुमानगढ़। साहिब बंदगी आश्रम, हनुमानगढ़ में ऑनलाईन सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सद्गुरु श्री मधु परमहंस जी महाराज ने अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति और सद्गुणों का महत्व समझाया। अपने प्रेरणादायी विचारों में उन्होंने कहा कि भक्ति सभी सद्गुणों की खान है, लेकिन इसकी प्राप्ति सत्संग के माध्यम से ही संभव है। भक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए सद्गुण ही सीढ़ी के समान होते हैं, जो साधक को ईश्वर तक पहुंचाने में सहायता करते हैं।
सद्गुरु श्री मधु परमहंस जी महाराज ने कहा कि एक अच्छे व्यक्ति का मूल्यांकन उसकी क्रियाओं से होता है। जब सद्गुण जीवन में आ जाते हैं, तो मनुष्य को आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए रास्ता मिल जाता है। उन्होंने धर्मदास जी का उदाहरण देते हुए बताया कि धर्मदास जी ने साहिब से प्रश्न किया था कि मन ने बड़े-बड़े ज्ञानी और ध्यानियों को भी अपने वश में कर लिया, तो हम इस जाल से कैसे मुक्त होंगे? इस पर साहिब ने उत्तर दिया कि ‘पुरुष शक्ति’ से मन को वश में किया जा सकता है।
सद्गुरु महाराज ने स्पष्ट किया कि यह ‘पुरुष शक्ति’ परम पुरुष की 16 शक्तियों का समावेश है, जो नाम दीक्षा प्राप्त करने के बाद साधक में स्वयं प्रकट हो जाती हैं। जैसे भोजन करने के बाद जठर स्वयं क्रिया करता है, वैसे ही साधक को केवल सुमिरन करना है, बाकी सद्गुण और शक्तियाँ अपने आप जीवन में प्रकट हो जाएंगी। ज्ञान, सत्य, संतोष, धीरज, विवेक, निर्भयता आदि ये सभी शक्तियाँ साधक को काम, क्रोध जैसे विकारों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं, और अंततः मन पर विजय प्राप्त होती है।
सद्गुरु जी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मानव जीवन के इस अनमोल अवसर को व्यर्थ न गंवाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धन से संसार की अनेक आवश्यकताएँ पूरी होती हैं, वैसे ही नाम सुमिरन से जीवन के सभी आध्यात्मिक लक्ष्यों की पूर्ति संभव है।
ध्यान देने योग्य है कि सद्गुरु श्री मधु परमहंस जी महाराज का अवतरण दिवस समारोह आगामी 18 अप्रैल को रांजड़ी आश्रम (जम्मू) में बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से भारी संख्या में संगत शामिल होगी। हनुमानगढ़ में आयोजित इस ऑनलाइन सत्संग में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सद्गुरु जी के दिव्य वचनों का लाभ प्राप्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।