महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मन्दिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

0
132

हनुमानगढ़। महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार को पूरे जिले में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। जिला मुख्यालय के सबसे बड़े मन्दिर भगवान श्री काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की। प्रातः 04 बजे हरिद्वार से 16 अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा कावड़ में लाये गये जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडित ओमप्रकाश शास्त्री व आचार्य पारस शास्त्री ने बताया कि मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चले। भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि सुबह महादेव की पूजा व आरती के पश्चात सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक लंगर का आयोजन किया गया।

उन्होने बताया कि सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक महादेव के विशाल जागरण का आयोजन होगा। जागरण में विशेष आमंत्रित गायकार बाबा के भजनों का गुणगान करेगे। महाशिवरात्रि पर दिन भर मन्दिर प्रागंण में चले विशाल लंगर भण्डारे को सफल बनाने में श्रीनीलकंठ सेवा समिति अबोहर से अशोक सचदेवा, प्रवीण छोकरा, पप्पी, राजकुमार नागपाल, चिमन मित्तल, सुरेन्द्र गाड़ी,  दीपक नारंग, सुरेश गुप्ता जेके,  विजय भूतना, श्रवण सहारण, वीरेन्द्र गोयल बब्बी, अनिल शर्मा, राजकुमार नागपाल, रामचन्द्र बाघला, महेश लकेसर, नरेश बाघला, साहबराम करड़वाल, सुनील मिड्ढा, महावीर शर्मा, राजकुमार नागपाल, रत्तीराम शाक्य, मैनेजर दौलतराम शाक्य व अन्य समिति सदस्य का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।