रात भर ठाकुर जी के भजनों पर झूमे भक्त ,दिन में धराया छप्पन भोग

0
264

पत्रकार संघ के कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग

संवाददाता भीलवाड़ा। समूचे मेवाड़ की आस्था के प्रमुख केंद्र प्रभु श्री कोटड़ी श्याम दरबार मे पत्रकार संघ कोटड़ी के तत्वाधान में आयोजित विशाल छप्पन भोग महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रभु के भक्त रात भर भजनों पर थिरके एव सुबह प्रभु श्री के चरणों मे छप्पन भोग अर्पित करने के बाद प्रसाद पाकर खुद की धन्य महसूस किया। शनिवार को आयोजित हुए विशाल छप्पन भोग महोत्सव के दौरान सुबह से अंतरराष्ट्रीय भजन गायका डॉ सुमन सोनी की सुरीली आवाज से भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। वही रात्रि जागरण में प्रदेश के ख्यातनाम गायक कलाकार धर्मेंद्र गावड़ी , युवराज वैष्णव , अर्जुन राणा, शंकर केवट , ओम धर्मावत , सियाराम शर्मा आदि ने रात भर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तो को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद जोशी , जार के प्रदेश महासचिव मूलचंद पेशवानी , अनिल राठी , जार जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा , प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष सुखपाल जाट , उपाध्यक्ष नवीन जोशी , जार के महासचिव नरेश पारीक , गणेश सुंगधि ,भैरु लाल लक्षकार , मुकेश चौधरी , राजेश शर्मा , बद्रीलाल माली आदि शामिल हुए। भजन संध्या में कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर के छापडेल सरपंच महेश्वर सिंह , पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर , सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका , संजय जाट आदि शामिल हुए। शनिवार को आयोजित हुए विशाल छप्पन भोग महोत्सव में अल सुबह ही पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्री चारभुजा नाथ का अभिषेक किया। उसके बाद करीब 9 बजे विख्यात भजन गायका डॉ सुमन सोनी ने प्रभु श्री के छप्पन भोग जीमो जी म्हारा श्याम धनी , काला पन गणा रूपला वो म्हारा चारभुजारा नाथ आदि भजनों की प्रस्तुति दी। संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने बताया की सुबह अभिजीत महुर्त में भगवान श्री के चरणों मे छप्पन भोग अर्पित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।