रुणीचा स्थित बाबा रामदेव धाम के लिए श्रद्धालुओं का जाना प्रारंभ

0
106

हनुमानगढ़। राजस्थान के रुणीचा स्थित बाबा रामदेव धाम के लिए श्रद्धालुओं का जाना प्रारंभ हो गया है। रुणीचा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में संगरीया रोड़ क्राउन सिटी के बाहर बाबा रामदेव के भक्तों द्वारा खाने-पीने, विश्राम करने के लिए पांडाल व भंडारा लगाया गया है। भंडारे की शुरुआत बाबा की आरती के साथ की गई। आरती के मुख्य यजमान पूर्व पार्षद लड्डूराम कबाडिया, युवा नेता अनूप चौधरी, स्टेटी कबाडिया, सेवाराम सहित अन्य सदस्यों द्वारा बाबा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ आरती कर की। आयोजन समिति सदस्य धर्म सिंह ने बताया कि उक्त भण्डारे में श्रद्धालु भोजन प्रसादी कर विश्राम तो कर सकते है व साथ ही चिकित्सा संबंधी व्यवस्था भी भंडारे में की गई है। रामदेवरा के लिए यात्रा करीब एक माह चलती है। भादवा की बड़ी दूज तक श्रद्धालु रुणीचा पहुंचेंगे। इस कारण नगर में भी रामदेवरा रुणीचा जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारा लगाया गया है। देर रात तक भजन-कीर्तन कार्यक्रम चलेगे जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल होकर बाबा के भजनों का आनंद लेगे। उक्त आयोजन में नक्षत्र सिंह, सोनू, प्रकाश, टीनू, सुनील सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।