रामचरित मानस पाठ कर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी से की कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना

0
311

शाहपुरा-बाल समय रवि भक्षि लियो, तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो। ताहि सौं त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो। देवन आनि करी विनती तब, छांड़ि दियो रवि कष्ट निवारो। को नहिं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।। शाहपुरा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदीर मे कोरोना से मुक्ति दिलाने को लेकर सोमवार को हनुमान जी के समक्ष श्रद्धालुओं ने मंदिरों में सोशल डिस्टेसिंग रख वीर हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने कीर्तिसुत रामायण मण्डल के तत्वावधान में रामचरित मानस का पाठ किया। वीर हनुमान की प्रतिमा व चित्र के समक्ष घी का दीपक जलाया व कोरोना के संकट को हरने की कामना की। कस्बे के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरित्र मानस पाठ कर कस्बेवासियो को ऊर्जा प्रदान करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दोरान पं.गोविन्द दाधीच, बृजेश दाधीच,बालकृष्ण दाधीच,आशीष दाधीच सहित युवा कार्यकर्ता मोजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।