सहस्त्र लिंग महादेव स्थान पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु

0
1009

शाहपुरा-कस्बे में माणा घाट शिव मंदिर खटीक समाज शिव मंदिर मंशापूर्ण महादेव मंदिर सोमेश्वर महादेव मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर धरती देवराज शिव सिद्धि नाथ मंदिर भूतेश्वर मंदिर कोठार मोहल्ला शिव मंदिर बगत बलास शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सावन में हर दिन विशेष श्रंगार किए जा रहे हैं आज 1101 शिवलिंग बने सहस्त्र लिंग महादेव स्थान पर पंडित अशोक पॉन्ड्रिक गौरव पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ जलाअभिषेक कर पूजा-अर्चना कराई वहीं हरियाली अमावस पर आज घरों में ही विभिन्न तरह के व्यंजन बना आनंद लिया वह परिवार के संग कविता पाठ भजन प्रतियोगिताएं की तथा झूला झूले सावन का तीसरा सोमवार वह हरियाली अमावस होने से दिनभर एक के बाद एक दल द्वारा अभिषेक पूजा-अर्चना का दौर भी चलता रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।