शिवरात्रि के मान-विधान के तहत श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया

0
111
हनुमानगढ़। जंक्शन देवनगरी में श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित काशी विश्वनाथ मन्दिर में महादेव के प्रिय मास सावन की शिवरात्रि के मान-विधान के तहत श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शनिवार पूरी रात्रि चारों पहर बाबा का अभिषेक हुआ। गत रात्रि को महादेव के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरूवात पंडित ओम शास्त्री, आचार्य पारस शास्त्री के सानिध्य में समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग सहित समस्त सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे में 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भण्डारे को ग्रहण किया। जागरण में पूरी रात भक्ति रस की गंगा बहाई। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव पार्वती की झांकी व शिव का तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
भजन मेरे लाडले गणेश प्यारे भोले बाबा की आंखों के तारे.., से मंगलदेव का आवाहन किया। यहां झोली सभी की है भरती इसलिए यहां हम आए हुए हैं.., गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया। तेज धुनों पर बात मेरी बिगड़ी बनाई दे हे भोले बाबा.. गीत प्रस्तुत किया तो भक्तों के पांव थिरकने लगे। भोले भाग्य जगाने.., मइया संग जोगिया न सोहे बाबा.., बम-बम बोल रहा है काशी.., गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। स्थानीय गायकारों ने बेटी बचाओ अभियान पर गीत बेटी लेकर आई है अपना भाग्य, न मारो बेटी को कोख में.., की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण व नव दुर्गा की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार नागपाल, चिमन मित्तल, सुरेन्द्र गाड़ी,  दीपक नारंग, सुरेश गुप्ता जेके,  विजय भूतना, वीरेन्द्र गोयल बब्बी, अनिल शर्मा, राजकुमार नागपाल, रामचन्द्र बाघला, महेश लकेसर, नरेश बाघला, साहबराम करड़वाल, सुनील मिड्ढा, महावीर शर्मा, राजकुमार नागपाल, रत्तीराम शाक्य, मैनेजर दौलतराम शाक्य व अन्य समिति सदस्य का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।