भगवान मांगटदेव मालाजी की बीसवीं पदयात्रा आरंभ 8 दिन में पहुंचेंगे मीणा समाज के श्रद्धालु

0
347

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर तहसील में चावंडिया चौराहा से बड़ा खेड़ा पदयात्रा समिति द्वारा बीसवीं मांगट मालाजी पदयात्रा आज शनिवार से आरंभ होकर अगले शनिवार को मीणा समाज के कुल और आराध्य देवता श्री मांगट देव मालाजी महाराज बड़ा खेड़ा टॉडगढ़ ब्यावर अजमेर जिला रोही पर्वत अरावली अभ्यारण पहुंच कर भगवान के दर्शन कर विधिवत झंडा चढ़ाया जाएगा और पदयात्रा पूर्ण होगी जानकारी के अनुसार मीणा समाज के ईस्ट कुलदेवता भगवान मांगट मालाजी भगवान के स्थान पर मीणा समाज का विशाल मेले का आयोजन होता है इस अवसर पर भीलवाड़ा सहित सात जिले के लगभग 700श्रद्धालु भक्त टोक श्यावता से चांदली माता जी देवली रात्रि विश्राम करते हुए चावंडिया मालाजी चौक पहुंचेंगे जहां मीणा समाज मोटीस(पंवार) गोत्र के कुलदेवता श्री मांगट देव माला जी श्री देवनारायणजीश्रीसातुजी(पिताजी) भटेडी रानी जी(धर्मपत्नी)सुंडा माताजी (बहन) श्री छोछुरावजी भाट श्री गुरुदेव रावल जी महाराज (धुणी) के दर्शन करते हुए बीसवी पदयात्रा में दो ध्वज धारक ,झांकी , अखंडजोत, पानी के टैंकर , डीजे की धुन पर नाचते गाते जयकारा लगाते हुए भजन पार्टी, सत्संग मंडली, के साथ छोटे-बड़े वाहन साथ चलते हुए 1 अगस्त को शाहपुरा की पावन धरती पर पहुंचेंगे जहां धरती देवरा में मेवाड आम चोखला मीणा समाज के अध्यक्ष महावीर मीणा एवं धन्ना मीणा अलोल देवी फूली देवी मीणा समाजनो द्वारा स्वागत एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा 2 अगस्त को कुंडिया कला 3 अगस्त को भगवान देवनारायण की जन्मभूमि आसींद मालासेरी पहुंचेंगे 4 अगस्त को भीम समेलिया पहुंचेंगे 5 अगस्त को बड़ा खेड़ा टॉडगढ़ पहुंचेंगे एवं 6 अगस्त को भगवान कुलदेवता मांगट मालाजी के स्थान पर पहुंच कर विशाल मेले में भगवान को ध्वजा चढ़ाने के साथ महा आरती में शामिल होकर महाप्रसाद का वितरण होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं