भोले के भक्तों ने अग्निवीर डाक कावड़ से 21 महादेव जी का अभिषेक किया

0
219

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के ढिकोला उप तहसील कावडियो ने पहली अग्निवीर डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया करमडास गांव के जंगल में प्राचीन हार्डिया के महादेव जी से गंगाजल भरकर यात्रा आरंभ की यात्रा करमडास से होते हुए चौकी गांव ,नाहरगढ़ ,ईमारिया से बामणिया ,गांव पहुची।जहाँ गांव वालों ने अग्निवीर डाक कावडियो का भव्य स्वागत किया। उसके बाद यात्रा तस्वारिया खुर्द ,उमेदनगर होते हुए काशीराम जी का खेड़ा मैं भोले बाबा का अभिषेक किया इन सभी गांवो मे 21 महादेव जी के अग्निवीर कावडियो द्वारा जल चढ़ाया गया जगह जगह कावड़ियों का गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया। इससे क्षेत्र में अच्छी बरसात हो खुशहाली आए और युवाओं को देश की सेना के प्रति उत्साह हो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं