बाबू लड्डू गोपाल के समक्ष एक दिवसीय कृष्ण कथा भजनों पर झूमे श्रद्धालु भक्त

129

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कृष्ण कथा का आयोजन किया गया एवं भजनों पर भक्तों ने झुम करने नृत्य किया एवं भगवान के जयकारे लगे जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे में भगवान कृष्ण की प्रतिमा लेकर भारत भ्रमण पर निकले बाबू लड्डू गोपाल की प्रतिमा का आकर्षित श्रंगार कर के आकर्षित पोशाक में गुलाब एवं इत्र की बारिश में भगवान बाबु लड्डू गोपाल की प्रतिमा के समक्ष रात्रि में एक दिवसीय कथा के साथ भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अर्धरात्रि तक चला भजनों की बहार में श्रद्धालु ने भावविभोर होकर नृत्य किया पंडित सेवक श्री ऋषभ ठाकुर ने परंपरा एवं परिपाटी के अनुसार भगवान बाबू लड्डू गोपाल को श्यन करवाया प्रातः भगवान को छप्पन भोग लगाकर शाहपुरा कस्बे के खास भक्तों के घरों पर भगवान का फूलों की वर्षा में स्वागत किया गया एवं भजन आयोजित किए गए महाप्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ऋषभ ठाकुर गिर्राज गर्ग रिंकू गर्ग हेमंत गर्ग आदित्य लवली लक्ष्मी रवि पवन राधा परमेश्वरी कलावती टीना टिंकू विजय आदि भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।