कृष्ण जन्मोत्सव भजनों पर थिरके भगत

0
139

हनुमानगढ़।  श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी मंदिर आदर्श कॉलोनी बेनीवाल हॉस्पिटल के सामने चल रही भागवत कथा में तीसरे दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कथा व्यास दीदी मां शशी मित्तल ने कारागार  के अंदर हुए वसुदेव देवकी को भगवान चतुर्भुज के सुंदर प्राकट्य दर्शन का प्रसंग श्रौताऔं को सुनाया। उन्होंने बताया कि उस समय के युग में कठोर तपस्या के पश्चात भगवान का आत्मसात करने की कृपा होती थी पर आज तो मात्र भगवान के  सत्संग कार्यों में श्रवण पठन करने से ही परमात्मा की कृपा होती है इसलिए जीवन को सुंदर जीने के लिए अध्यात्मय होना जरूरी है। खास करके आज के युग में जहां परिवारों का टूटना, चिंता व शौक से घिरे रहना आत्मबल का छीन हो रहा है इन सभी दोषों से दूर होने के लिए परमात्मा की भक्ति का जीवन में प्रवेश व्यक्ति के आत्मबल को मजबूत करता है तथा हर परिस्थिति में व्यक्ति को परमात्मा की भक्ति का संबलन प्राप्त होता है। पूरे मंदिर में गुब्बारों व फूलों से सुंदर सजावट की गई। जब नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…… भजन की पंक्तियां मंदिर प्रांगण में गूंजी तो सारे भक्त भावविभोर होकर थिरकने लगे। पुजारी शुभम शास्त्री ने बताया कि तीसरे दिन के मुख्य यजमान के रूप में लोहिया परिवार द्वारा कृष्ण जन्म के उपलक्ष में सभी भक्तों को माखन भोग व मिठाई बांटी गई।

इस मौके पर बाहर से आए सांवरिया आर्ट ग्रुप के द्वारा सुंदर सुंदर झांकी तथा मनमोहक भजनों पर प्रस्तुति दी गई। कृष्ण के पावन बालस्वरूप की झांकी तथा नंद बाबा यशोदा का पावन स्वरूप कॉलोनी के ही परिवार द्वारा बहुत सुंदर से प्रस्तुत किया गया सभी ने पुष्प वर्षा करके कन्हैया का स्वागत किया। पुरे कार्यक्रम में भक्तों द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति के प्रचारक संजय पारीक ने बताया कि मित्र मंडल निमित्त मंदिर निर्माण के पश्चात यह प्रथम भागवत मंदिर प्रांगण में हो रही है जिसमें सभी उत्साह से भाग ले रहे हैं और मंदिर निर्माण के लिए भी सभी भक्त बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं उन्होंने मंदिर निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सभी कॉलोनी वासियों व शहरवासियों से सहयोग की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि वास्तु के अनुसार बने इस पावन मंदिर में लगातार सत्संग कार्यक्रम चलते रहते हैं जिससे मंदिर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। उन्होंने बताया कि पूरा मंदिर मार्बल के अंदर तैयार हो रहा है जिसकी अनोखी छटा देखने लायक होगी तथा यह मंदिर भव्यता के साथ दिव्यता को भी धारण कर रहा है। आए हुए सभी भक्तों का अभिनंदन कर प्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।