तसवारिया बांसा मेंं गणेश चतुर्थी पर भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

371

संवाददाता भीलवाड़ा। तसवारिया बांसा में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर नवयुवक मंडल व ग्रामवासियो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। गणेश मंदिर में गजानन के जयकारे गूंज उठे। कार्यक्रम की शुरूआत प. शिवजी राम दाधीच व बृजेश दाधीच द्वारा गणेश की प्रतिमा पर पुष्प हार व दीपक प्रजवल्लित कर कार्यक्रम शुरू किया। गायक कलाकार राजस्थानी भजनो के सिरमोर घनश्याम चौधरी ने गणेश वंदना व गुरू वंदना से भजनों की शुरुआत की। चौधरी ने जय बोलो हनुमान की जय बोलो….शिवजी प्यारा लागो नंदीश्वर प्यारा लागो……भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।