तसवारिया बांसा में मनाई देवनारायण जयंती

594

संवाददाता भीलवाड़ा। गुर्जर समाज के आराध्यदेव भगवान देवनारायण भगवान की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। गुर्जर समाज के लोगों ने दिनभर उपवास रखा। महिलाओं ने बाबा के दरबार में लापसी का भोग लगाया। देवराज कोली ने बताया कि गुर्जर समाज ने सामुहिक हवन करवाया, शोभायात्रा निकाली शाम को महाआरती कर प्रसाद वितरित किया। रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद गायकों ने भजन संध्या में भगवान देवनारायण की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।